30 May 2020

PSB59MINUTES ALL INFORMATION पीएसबी५९मिनिट्स. कॉम की पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों,
बैंकिंग जगत में कई तरह के बदलाव हमने पिछले ६ सालों में देखे हैं। भारत सरकार ने स्वयं रोजगार की कई सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करायी हैं। कई तरह ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध कराएं हैं इनमें से एक पोर्टल पीएसबी५९ मिनट्स. कॉम(PSB59MINUTES.COM) इस पोर्टल पर जाकर हम बैंक को अपने कर्ज़ का आवेदन दे सकते हैं। आज के इस ब्लॉग में हम पीएसबी५९ मिनट्स. कॉम (PSB59MINUTES.COM) पोर्टल के बारे सारी जानकारी लेंगे।
१.पीएसबी५९मिनट्स. कॉम (PSB59MINUTES.COM) यह क्या हैं?

यह एक ऑनलाइन कर्ज़ आवेदन का पोर्टल भारत सरकार ने बनाया हैं जिससे किसी भी बैंक का ग्राहक भारत में अगर कर्ज़ लेना चाहता हो तो वोह इस डिजीटल माध्यम से कर्ज़ का आवेदन अपने बैंक को दे सकता हैं। इस आवेदन के बाद आपको बैंक से प्राथमिक स्वीकृति मील सकती हैं लेकिन यह ध्यान रखें की इसे अंतिम स्वीकृति ना समझे। इस पोर्टल से व्यक्तिगत और व्यवसायिक दोनों प्रकार के लोन का आवेदन ग्राहक दे सकता हैं।
२. इस पोर्टल(psb59minutes.com) से कितने बैंक भागीदार है?

इस पोर्टल(PSB59MINUTES.COM) से लगभग २१ बैंक भागीदार है। इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आदि अन्य प्रकार के बैंक शामिल हैं।
३. इस पोर्टल(psb59minutes.com) से किस प्रकार कर्ज़ का आवेदन दे सकते हैं?
इस पोर्टल (psb59minutes.com) से व्यक्तिगत और व्यवसायिक दोनों प्रकार के कर्ज़ का आवेदन ग्राहक दे सकता हैं। उदा. मुद्रा योजना, गाड़ी का लोन, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन आदि प्रकार के कर्ज का आवेदन इस पोर्टल से से सकते हैं।
४.इस पोर्टल(psb59minutes.com) से कितनी लोन की राशी का आवेदन दे सकते हैं?
इस पोर्टल से ग्राहक रुपए 1 लाख से 5 करोड़ तक बिना किसी गिरवी रखें बिजनेस लोन के लिए पात्र हैं। मुद्रा लोन रुपए 10 हजार से 10 लाख , पर्सनल लोन 20 लाख, होम लोन 10 करोड़, ऑटो लोन 1 करोड़ तक आवेदन दे सकता हैं। इसमें व्यवसायिक लोन का ब्याज दर 8.5%से आगे शुरू होता हैं।
५. क्या इस पोर्टल(psb59minutes.com) के लिए जीएसटी नंबर अनिवार्य हैं?
जी नहीं अगर आपके पास जीएसटी नंबर नहीं है तो भी आप इस पोर्टल द्वारा पंजीकरण कर सकते हैं।
५. पोर्टल(psb59minutes.com) का इस्तेमाल कैसे करें ? तकनीकी जानकारी के साथ।



सबसे  पहले आपको पीएसबी५९मिनट्स. कॉम  (psb59minutes.com) इस वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना पड़ेगा। पंजीकरण करने लिए आपके पास आपका ईमेल, PAN कार्ड  अगर आपका उद्योग जीएसटी पंजीकृत हैं जीएसटी नंबर, आपके बिजनेस का ६ महीने पहले का बैंक का स्टेटमेंट ज़रूरी हैं। इस पोर्टल पंजीकरण करने बाद आपको अपने बिजनेस सारी जानकारी जैसे की पिछले एक साल में कितना बिजनेस हुआ, अपने खाते का पीडीएफ फॉर्मेट में पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट आदि जानकारी आपको इस पोर्टल पर देना अनिवार्य है। इसके बाद दूसरे स्क्रीन में आपको अपना बैंक चुनना होता है यानी के जिस बैंक को आप अपना आवेदन भेजना चाहते वोह बैंक आपको चुनना होता हैं। फिर यह आवेदन चुने हुए बैंक के पास जाएगा।
इस पोर्टल द्वारा अब लोन बहुत ही आसान तरीके से बैंक स्वीकृत करता है।
बैंकिंग जगत की रोचक जानकारी के लिए हमसे बने रहिए







No comments:

Post a Comment

Personal laon

नमस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हम पर्सनल लोन (personal laon) के बारे में  जानकारी लेंगे। पर्सनल लोन ( personal laon) के बारे बहुत से...