05 April 2020

BHIM APPLICATION (भीम अप्लिकेशन) की पूरी जानकारी

आज हम इस ब्लॉग में भीम अप्लिकेशन(BHIM APPLICATION) के बारे में पूरी जानकारी लेंगे जिसमें हम इंस्टॉलेशन से लेकर तकनीकी जानकारी भी लेंगे,तो आइए जानते हैं कि भीम अप्लिकेशन के बारे में।


1. भीम अप्लिकेशन (BHIM APPLICATION)  हुई ?
 भीम अप्लिकेशन ( ) की शुरवात भारत सरकार ने 30/12/2016 को की थी । इसका मकसद था देश के लोगों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना जिससे डिजिटल लेनदेन बढ़ाकर कैश का इस्तेमाल को कम करना था। BHIM = BHARAT INTERFACE FOR MONEY इसका पुरा नाम हैं ,तो आइए हम इसके इंस्टॉलेशन की प्रकिया की पूरी जानकारी लेते हैं।
2.भीम अप्लिकेशन (BHIM APPLICATION) install kasie karte hain?
 सबसे पहले तो आपको प्ले स्टोर में जाकर भीम अप्लिकेशन (BHIM APPLICATION ) इंस्टॉल करना (INSTALL)होगा। आपको इसके लिए आपका खाता किसी भी बैंक में होना ज़रूरी है, और उसके साथ एटीएम कार्ड और खाते को मोबाईल नंबर जोड़ा होना ज़रूरी है। सबसे पहले ती प्ले स्टोर में जाकर भीम अप्लिकेशन (BHIM APPLICATION) इंस्टॉल करें। उसके बाद आपको एक और स्क्रीन दिखेगी आपको यहां पर अपनी मनपसंद भाषा का चयन करना पड़ता हैं। जब आप भाषा का चयन करेंगे तो आपको एक और नई स्क्रीन दिखेगी इसमें आपको एक सिम चयन करना हैं लेकिन यह ध्यान रखें की आपका जो मोबाईल नंबर बैंक में पंचीकृत हैं उसी सिम कार्ड को आपको चयन करना हैं। 
नीचे दिए गए स्टेप को आप फॉलो कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण: भीम अप्लिकेशन (BHIM APPLICATION) से आप एक दिन में जादा से ज्यादा 10 व्यवहारों की अनुमति देता हैं और एक दिन में आप 40 हजार से ज्यादा की राशी नहीं भेज सकत। साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि एक समय में सिर्फ 20000 से ज्यादा का लेन देन नही कर सकते। उसके 24 घंटे बाद फिर से हम लेन देन कर सकते है
बैंकिंग जगत की रोचक जानकारी के लिए हमसे बने रहिए



















  

No comments:

Post a Comment

Personal laon

नमस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हम पर्सनल लोन (personal laon) के बारे में  जानकारी लेंगे। पर्सनल लोन ( personal laon) के बारे बहुत से...