नमस्कार दोस्तों,
आज के इस ब्लॉग में हम पर्सनल लोन (personal laon) के बारे में जानकारी लेंगे। पर्सनल लोन ( personal laon) के बारे बहुत से लोग हमेशा ही अधिक से अधिक जानकारी लेना चाहते हैं लेकिन ज्यादा तौर पर यह जानकारी अंग्रेजी भाषा में होने के कारण बहुत से लोगों को समझने में दिक्कत हो जाती हैं। वैसे तो हम बैंक से कई प्रकार के लोन लेने जाते हैं लेकिन हमें यह पता नहीं होता हैं की कौनसे लोन के लिए हम पात्र हैं और कौनसे नहीं।
१. पर्सनल लोन (personal laon) क्या होता हैं ?
पर्सनल लोन (personal laon) के नाम से हम समझ जाते हैं की यह व्यक्तिगत कर्ज होता हैं । यह लोन बैंक ख़ासकर कर नियमित आय वाले ग्राहकों को देता, जैसे की हर महीने पगार अपने बैंक में जीन ग्राहकों का होता हैं उन ग्राहकों बैंक पर्सनल लोन (personal laon) उपलब्ध कराता है। पर्सनल लोन के राशी का उपयोग ग्राहकों के ऊपर निर्भर करता है की वोह राशी वोह किस तरह इस्तेमाल करें। इसपर बैंक किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाता , जैसे की होम लोन के लिए ग्राहक सिर्फ वह राशी सिर्फ घर बांध सकता हैं।
२. पर्सनल लोन (personal laon) कौन के सकता हैं?
पर्सनल लोन लेने के लिए ग्राहक का सैलरी खाता (salary account) उस बैंक में होना ज़रूरी है जिस बैंक से ग्राहक पर्सनल लोन के लिय आवेदन दे रहा हो।
३. पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज।
हर बैंक पर्सनल लोन (personal laon) के लिए लगभग एक जैसे ही डॉक्यूमेंट लेता है।
१. बैंक पासबुक २.जिस बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन दे रहे हो पर आपकी सैलरी होना ज़रूरी है।३. आपका केवाईसी याने कि आधार कार्ड, वोटर आईडी, पान कार्ड , इनकम टैक्स रिटर्न 2 से 3 तीन साल तक का होना ज़रूरी होता है।
४. पर्सनल लोन (personal laon) के लिए सिबिल स्कोर कितना होना ज़रूरी है।
यह तो हर बैंक का नियम अलग अलग होता हैं कोई बैंक सिबिल स्कोर की मर्यादा 650 से 700 तक रखी गई हैं।
5. पर्सनल लोन (personal laon) कितना मिलता है।
पर्सनल लोन कितना मिलेगा यह हमारी सैलरी के ऊपर निर्भर करता है बहुत से बैंक अधिकतम 25 लाख तक के लोन अपने ग्राहकों उपलब्ध कराते हैं। पर्सनल लोन (personal laon) ग्राहक को उनके ग्रॉस सैलरी का 35% हिस्सा नेट टेक होम के लिए याने की 35% हिस्सा व्यक्ति के घर खर्च के लिए माना जाता हैं, उदाहरण के लिए अगर देखे तो अगर किसी व्यक्ति को 100 रुपए सैलरी ही तो उसका 35 रुपए घर खर्च और अगर उसमें भी किसी प्रकार की कटौती होती हो तो ,जो नेट सैलरी बचती हैं उसपर हमारा पर्सनल लोन (personal laon) मिलता है।
६. पर्सनल लोन (personal laon) के लिए ब्याज दर।
वैसे तो पर्सनल लोन के लिय हर बैंक ज्यादा ब्याज दर लगाता है। यह ब्याज दर 11% से लेकर 16% तक होता हैं। और इस लोन को चुकता करानी समय सीमा 4 साल से 5 साल तक निर्धारित की गई हैं।
बैंकिंग जगत की रोचक जानकारी के लिए हमसे बने रहिए और अगर आपके कोई सवाल बैंकिंग जगत से हैं तो हमें जरूर लिखें हम आपके सवालों पर भी ब्लॉग लिखंगे
२. पर्सनल लोन (personal laon) कौन के सकता हैं?
पर्सनल लोन लेने के लिए ग्राहक का सैलरी खाता (salary account) उस बैंक में होना ज़रूरी है जिस बैंक से ग्राहक पर्सनल लोन के लिय आवेदन दे रहा हो।
३. पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज।
हर बैंक पर्सनल लोन (personal laon) के लिए लगभग एक जैसे ही डॉक्यूमेंट लेता है।
१. बैंक पासबुक २.जिस बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन दे रहे हो पर आपकी सैलरी होना ज़रूरी है।३. आपका केवाईसी याने कि आधार कार्ड, वोटर आईडी, पान कार्ड , इनकम टैक्स रिटर्न 2 से 3 तीन साल तक का होना ज़रूरी होता है।
४. पर्सनल लोन (personal laon) के लिए सिबिल स्कोर कितना होना ज़रूरी है।
यह तो हर बैंक का नियम अलग अलग होता हैं कोई बैंक सिबिल स्कोर की मर्यादा 650 से 700 तक रखी गई हैं।
5. पर्सनल लोन (personal laon) कितना मिलता है।
पर्सनल लोन कितना मिलेगा यह हमारी सैलरी के ऊपर निर्भर करता है बहुत से बैंक अधिकतम 25 लाख तक के लोन अपने ग्राहकों उपलब्ध कराते हैं। पर्सनल लोन (personal laon) ग्राहक को उनके ग्रॉस सैलरी का 35% हिस्सा नेट टेक होम के लिए याने की 35% हिस्सा व्यक्ति के घर खर्च के लिए माना जाता हैं, उदाहरण के लिए अगर देखे तो अगर किसी व्यक्ति को 100 रुपए सैलरी ही तो उसका 35 रुपए घर खर्च और अगर उसमें भी किसी प्रकार की कटौती होती हो तो ,जो नेट सैलरी बचती हैं उसपर हमारा पर्सनल लोन (personal laon) मिलता है।
६. पर्सनल लोन (personal laon) के लिए ब्याज दर।
वैसे तो पर्सनल लोन के लिय हर बैंक ज्यादा ब्याज दर लगाता है। यह ब्याज दर 11% से लेकर 16% तक होता हैं। और इस लोन को चुकता करानी समय सीमा 4 साल से 5 साल तक निर्धारित की गई हैं।
बैंकिंग जगत की रोचक जानकारी के लिए हमसे बने रहिए और अगर आपके कोई सवाल बैंकिंग जगत से हैं तो हमें जरूर लिखें हम आपके सवालों पर भी ब्लॉग लिखंगे

No comments:
Post a Comment