07 June 2020

PMEGP ALL BASICS INFORMATION (

नमस्कार दोस्तों,
आज के ब्लॉग में हम भारत सरकार के रोजगार निर्माण कार्यक्रम के बारे पूरी जानकारी लेंगे,इस कार्यक्रम तथा योजना का नाम हैं PMEGP इस योजना के बारे हम आज पूरी जानकारी इस ब्लॉग में लेंगे
1.PMEGP  क्या हैं ?

यह योजना प्रधानमंत्री रोजगार योजना और ग्रामीण रोज़गर निर्माण कार्यक्रम दोनों को एक करके PMEGP यह नई योजना बनाई गई हैं। PMEGP योजना का मुख्य उद्देश्य है युवकों को स्वयं रोजगार के लिए लोन उपलब्ध कराना है।इस योजना के माध्यम से ग्रामीण और शहरी इलाकों में छोटे उद्योगों को शुरू करने के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता हैं।
२. PMEGP योजना में सब्सिडी भी मिलती हैं ?
 इस योजना के तहत सब्सिडी का प्रावधान किया हैं अगर आप अपना उद्योग ग्रामीण इलाकों में लगाना चाहते हैं तो आपको 35% तक की सब्सिडी मील सकती हैं।
साधारण वर्गवारी के लिए 25% हैं और अगर आप शहरी इलाकों में अपना उद्योग लगाना चाहते हो तो आपको 15% सब्सिडी मिलेगी ।
3.  PMEGP कौन आवेदन कर सकता हैं।
 इस योजना के तहत व्यक्तिगत, स्वयं सहायता समूह, कॉपरेटिव सोसाइटी आदि लोग इस योजना में आवेदन कर सकते है। लेकिन यह भी ध्यान रखें की आवेदक की उम्र 18 से कम नहीं होनी चाहिए।
PMEGP योजना के तहत किन किन उद्योगों के लिए लोन मिलता है।
इस योजना के तहत 1. कृषि प्रकिया उद्योग, जंगल पर आधारित उद्योग,3. हातमाग उद्योग,4. मिनरल वॉटर उद्योग 5. प्लास्टिक और रासायनिक प्रक्रिया उद्योग 6. ग्रामीण अभियांत्रिकी 7. कपड़ा और सेवा उद्योग आदि उद्योगों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
5. PMEGP के तहत कितने रुपए के लोन का आवेदन कर सकते हैं?
 PMEGP योजना के तहत बिना किसी गिरवी के रुपए के 10 लाख का लोन मिल सकता हैं, और सीजीएमएसई के तहत 25 लाख तक लोन मिल सकता हैं।
6.PMEGP आवेदन किस तरह करना पड़ता हैं।
PMEGP का आवेदन किस तरह से करना पड़ता यह हम अब जानेंगे। आवेदन करने के लिए आपका खाता किसी भी बैंक में होना चाहिए आपके पास आधार कार्ड, PAN
कार्ड आदि होना ज़रूरी है। आपको  PMEGP WEBSITE  जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना पड़ेगा और इसके बाद आप जो उद्योग करना चाहते हो उसका प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर वेबसाईट पर upload करना पड़ता है। इसके बाद आपको अपना बैंक चुनना होता हैं,जब आपका आवेदन बैंक के पास जायेगा तब बैंक पूरी छानबीन करके आपका आवेदन गुणवत्ता के आधार पर स्वीकृत किया जाएगा या फिर अस्वीकृत भी हो सकता हैं।

बैंकिंग जगत की रोचक जानकारी के लिए हमसे बने रहिए









No comments:

Post a Comment

Personal laon

नमस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हम पर्सनल लोन (personal laon) के बारे में  जानकारी लेंगे। पर्सनल लोन ( personal laon) के बारे बहुत से...