10 May 2020

MUDRA LOAN (मुद्रा लोन)

नमस्कार दोस्तों ,
दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में मुद्रा लोन के बारे में रोचक जानकारी लेंगे।



१.मुद्रा लोन(MUDRA LOAN) क्या है?
मुद्रा लोन (MUDRA LOAN )की शुरुवात भारत सरकार ने 8 अप्रैल 2015 को की थी । इसका मुख्य उद्देश्य छोटे उद्योगों को आर्थिक सहायता बैंक कर्ज के रूप में उपलब्ध कराना था। मुद्रा लोन(MUDRA LOAN) के बारे हम पूरी प्रक्रिया आज हम जानेंगे। मुद्रा लोन (MUDRA LOAN) को तीन कैटेगरी में बांटा गया है।
1. शिशु लोन : इस कैटेगरी में रुपए 50000/ तक के लोन उपलब्ध कराया जाता हैं।
2. किशोर लोन:इस कैटेगरी में रुपए 5000 से 500000/तक के कर्ज उपलब्ध कराया जाता हैं।
3. तरुण लोन: इस कैटेगरी में रुपए 500000 से 1000000/ तक के कर्ज उपलब्ध कराया जाता हैं।
2. मुद्रा लोन(MUDRA LOAN) कौन ले सकता हैं?
  मुद्रा लोन वह व्यक्ति ले सकता हैं जो कुछ नया बिजनेस शुरू करना चाहता हो या फिर पहले से जिसका कुछ उद्योग हो और उस व्यक्ति को अपना उद्योग बढ़ाना हो तो मुद्रा लोन ले सकता हैं।
उदा: चाय का दुकानदार, किराना व्यापारी, फल का व्यापारी, इत्यादि।
3. मुद्रा लोन (MUDRA LOAN)के लिय कौनसे दस्तावेज लगते हैं?
  मुद्रा लोन(MUDRA LOAN) के लिय सबसे पहले आपको बैंक में खाता खोलना जरूरी हैं , और उसमे लगातार लेन देन शुरू रखें ताकि आपका क्रेडिट बैंक में अच्छा रहेगा।
2. आपको जिस उद्योग के लिए मुद्रा लोन (mudra loan) उठाना हैं  उसका पंजीकरण तहसील या ग्रामपंचायत कार्यालय में जरूर करें और वह प्रमाणपत्र लोन लेते समय बैंक को दे।
3. आपको अपना केवाईसी बैंक को देना होता हैं , केवाईसी में आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और अगर आपके पास कार्ड हैं तो भी आप जमा कर सकते हैं।
4. मुद्रा लोन(mudra loan) कितने दिनों में स्वीकृत किया जाता हैं?
   आप अपना आवेदन बैंक में देने के बाद कम से कम 15 दिनों के भीतर आपका लोन बैंक को स्वीकृत या अस्वीकृत करना होता हैं। अगर आपका आवेदन किसी कारण अस्वीकृत हो जाता हैं तो बैंक को आपको लिखित में कारण देना होता हैं।
5. मुद्रा लोन (mudra loan) के लिए बैंक का ब्याज दर क्या होती हैं।
 वैसे तो आज कल हर बैंक मुद्रा लोन के लिए 9 से 9.5% तक ब्याज दर लगाता है, लेकिन अब यह ब्याज दर 7.5से 8.5%तक कम हो गए हैं।
6. मुद्रा लोन कितनी अवधी में बैंक को वापस करना पड़ता है।
 मुद्रा लोन(mudra loan) को वापस करने के लिए वैसे तो 5 साल की अवधी दी जाती है। लेकिन यह किश्त हर माह,हर तीन माह, हर छह माह के अवधी से आपको पांच साल तक वापस करना पड़ता हैं।
7.मुद्रा लोन(mudra loan) लेने के बाद क्या उद्योग का बीमा अनिवार्य है?
  जी हां अगर आप बैंक से मुद्रा लोन (mudra loan)  le आपको बीमा करना अनिवार्य होता हैं।
8. क्या मुद्रा लोन लेते समय सिक्योरटी देना अनिवार्य है।
जी नहीं भारत सरकार के नियम के अनुसार रुपए 1000000/तक लोन के लिय किसी भी प्रकार की प्रॉपर्टी मॉर्गेज करना अनिवार्य नहीं है।
9.मुद्रा योजना के बारे कुछ रोचक तथ्य
मुद्रा योजना जबसे शुरू हुई हैं तबसे लेकर आजतक कई लोगों ने इस योजना के तहत लोन उठाएं है और अपना बिजनेस शुरू किया है। यह योजना सन 2015 में शुरू हुई और 2018-19 तक करोड़ों लोगों ने इसका लाभ उठाया हैं।
सन 2018-19 तक कुल लगभग 8करोड़ 80 लाख लोगों ने मुद्रा योजना का लाभ उठाया हैं । इस तरह की बैंकिंग जगत से बने रहने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बैंकिंग जगत से जुड़े सवाल पूछे । हम आपके सवालों पर भी ब्लॉग  में जानकारी देंगे।








No comments:

Post a Comment

Personal laon

नमस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हम पर्सनल लोन (personal laon) के बारे में  जानकारी लेंगे। पर्सनल लोन ( personal laon) के बारे बहुत से...