आज हम किसान क्रेडिट कार्ड (KISAN CREDIT CARD)के बारे में पूरी जानकारी लेंगे, हम बैंक से फसल कर्जा कैसे ले सकते हैं यह देखेंगे और उसके लिए क्या क्या प्रकिया करनी पड़ती हैं यह भी देखेंगे।
१.किसान क्रेडिट कार्ड (KISAN CREDIT CARD) क्या हैं?
किसान क्रेडिट कार्ड (KISAN CREDIT CARD) की शुरुआत 1998 को नाबार्ड की सरंचना की अध्यक्षता आर. वी. गुप्ता के समिति के द्वारा किया गया था। यह सुविधा किसानों के लिए कम ब्याज दरों में फसल कर्जा उपलब्ध कराने के लिए हैं।फिलहाल किसान क्रेडिट कार्ड का ब्याज दर 7% हैं लेकिन यह उन किसानों के लिए हैं जो किसान नियमित रूप से अपना कर्जा समय पर चुकाते हैं। किसान अपनी खेती की जरूरतें इससे पुरा कर सकते हैं जैसे की कीटनाशक , खाद, मजदूरों का ख़र्च उठाना इत्यादि कार्य इससे पूरी होती हैं।
2. किसान क्रेडिट कार्ड (KISAN CREDIT CARD) कैसे प्राप्त करें?
किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको जिस बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड का लेना हैं उस बैंक में आपका खाता होना चाहिए। आपके पास खेती का पंजीकरण भी होना चाहिए यानी के आपके नाम पर खेती होनी चाहिए। उदा. सातबरा ,8A, इत्यादि दस्तावेज होना ज़रूरी है।
3. कर्ज कितना मिलेगा?
यह हर राज्य में अलग अलग फसलों पर निर्भर करता हैं, और साथ ही वहां के राज्य बैंकर्स समिति भी इसका निर्णय लेती हैं कि किस फसल पर एक हेक्टर के लिए कितना कर्जा किसानों को देना हैं।
इसको हम उदाहरण से समझेंगे
मान लीजिए आपके पास 1 हेक्टर जमीन हैं और आपके राज्य के एसएलबीसी (SLBC) बैंकर्स समिति ने एक हेक्टर जमीन के लिए कर्ज की सुविधा किसानों को लेने के लिए कपास फसल के लिए रुपए 40000 की राशी देने के बैंक को कहा (उस आर्थिक वर्ष के लिए) तो बैंक उस किसान को रुपए 40000*30=12000 यानी कि 40000+12000 रुपए 52000 का कर्ज उपलब्ध कर सकती हैं। यह 30% घरेलू खर्च यानी मजदूरी या अन्य प्रकार के ख़र्च के लिए देने होते हैं, और यह सुविधा किसानों को पांच साल के लिए दी जाती हैं हर साल इसमें 10% अधिक रकम पहले साल से ज्यादा दी जाती हैं।
महत्वपूर्ण: सन 2004 से किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) में बदलाव लाए गए हैं इसमें अब जिन किसानों के पास खेती नहीं उनको भी शामिल किया गया है , यानी की कृषि पूरक उद्योगों को भी अब किसान क्रेडिट कार्ड मिलेगा
उदा: पोल्ट्री उद्योग, डेयरी उद्योग इत्यादि।
4. किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) का उपयोग कैसे करें?
किसान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हम बैंक के साधारण एटीएम कार्ड जैसे कर सकते हैं। इससे हम एटीएम मशीन से पैसे भी निकाल सकते हैं।
बैंकिंग जगत के रोचक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिए।
किसान क्रेडिट कार्ड (KISAN CREDIT CARD) की शुरुआत 1998 को नाबार्ड की सरंचना की अध्यक्षता आर. वी. गुप्ता के समिति के द्वारा किया गया था। यह सुविधा किसानों के लिए कम ब्याज दरों में फसल कर्जा उपलब्ध कराने के लिए हैं।फिलहाल किसान क्रेडिट कार्ड का ब्याज दर 7% हैं लेकिन यह उन किसानों के लिए हैं जो किसान नियमित रूप से अपना कर्जा समय पर चुकाते हैं। किसान अपनी खेती की जरूरतें इससे पुरा कर सकते हैं जैसे की कीटनाशक , खाद, मजदूरों का ख़र्च उठाना इत्यादि कार्य इससे पूरी होती हैं।
2. किसान क्रेडिट कार्ड (KISAN CREDIT CARD) कैसे प्राप्त करें?
किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको जिस बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड का लेना हैं उस बैंक में आपका खाता होना चाहिए। आपके पास खेती का पंजीकरण भी होना चाहिए यानी के आपके नाम पर खेती होनी चाहिए। उदा. सातबरा ,8A, इत्यादि दस्तावेज होना ज़रूरी है।
3. कर्ज कितना मिलेगा?
यह हर राज्य में अलग अलग फसलों पर निर्भर करता हैं, और साथ ही वहां के राज्य बैंकर्स समिति भी इसका निर्णय लेती हैं कि किस फसल पर एक हेक्टर के लिए कितना कर्जा किसानों को देना हैं।
इसको हम उदाहरण से समझेंगे
मान लीजिए आपके पास 1 हेक्टर जमीन हैं और आपके राज्य के एसएलबीसी (SLBC) बैंकर्स समिति ने एक हेक्टर जमीन के लिए कर्ज की सुविधा किसानों को लेने के लिए कपास फसल के लिए रुपए 40000 की राशी देने के बैंक को कहा (उस आर्थिक वर्ष के लिए) तो बैंक उस किसान को रुपए 40000*30=12000 यानी कि 40000+12000 रुपए 52000 का कर्ज उपलब्ध कर सकती हैं। यह 30% घरेलू खर्च यानी मजदूरी या अन्य प्रकार के ख़र्च के लिए देने होते हैं, और यह सुविधा किसानों को पांच साल के लिए दी जाती हैं हर साल इसमें 10% अधिक रकम पहले साल से ज्यादा दी जाती हैं।
महत्वपूर्ण: सन 2004 से किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) में बदलाव लाए गए हैं इसमें अब जिन किसानों के पास खेती नहीं उनको भी शामिल किया गया है , यानी की कृषि पूरक उद्योगों को भी अब किसान क्रेडिट कार्ड मिलेगा
उदा: पोल्ट्री उद्योग, डेयरी उद्योग इत्यादि।
4. किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) का उपयोग कैसे करें?
किसान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हम बैंक के साधारण एटीएम कार्ड जैसे कर सकते हैं। इससे हम एटीएम मशीन से पैसे भी निकाल सकते हैं।
बैंकिंग जगत के रोचक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिए।

No comments:
Post a Comment