12 April 2020

COVID 19 Relief package




नमस्कार दोस्तों, आज के ब्लॉग में हम आरबीआई ने जो कोरोनावायरस के संकट से जो आर्थिक चुनौती लोगों के सामने खड़ी हुई है, उससे राहत दिलाने के लिए आरबीआई ने कुछ राहत दी हैं।

आज दुनिया भर में कोरोना वायरस का खतरा हर दिन बढ़ता जा रहा हैं। इस वजह से लोगों को भारी नुकसान से गुजरना पड़ रहा हैं  । इससे थोड़ा राहत मिलने के लिए भारत सरकार ने और आरबीआई ने लोगों को राहत दिलाने के लिए कई कदम उठाए हैं। 
1. कर्ज एमाई (LOAN EMI) में 3 महीने तक छूट
 जिन ग्राहकों ने वेहिकल (VEHICLE) लोन, हाउस लोन , कृषी लोन लिया हो और यह लोन अवधी प्रकार में आते हो तो आपको थोड़ी राहत सरकार ने दी हैं। अगर आपका कर्ज का ईएमाई 01/03/2020 से 31/05/2020 बीच में आता हैं तो अब आपको  अपना बैंक इस ईएमाई को अगले तीन महीने तक राहत दे सकता है। लेकिन यह ध्यान रखने योग्य बात है कि इस पर ब्याज शुरू रहेगा, और जो लोन पहले से ही डिफॉल्ट हो चुके हैं इन लोगों को यह सुविधा नहीं मिलेगी।
2. क्रेडिट स्कोर पर क्या फरक होगा।
  इस दौरान अगर आपका कर्ज खाता पुनर्गठित भी करना पड़ता हैं तो भी आपके क्रेडिट स्कोर पर किसी भी प्रकार फरक नहीं पड़ेगा।
3. महिलाओं के लिए लाभ
भारत सरकार ने इस बीच महिला जनधन खातों में अप्रैल से जून तक रुपए 500 की मदत खातों में जमा करने का निर्णय लिया है।


बैंकिंग जगत की रोचक जानकारी के लिए हमसे बने रहिए, और अगर आपको बैंकिंग जगत की किसी भी विषय से जानकारी लेनी हो तो आप हमें कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखें





No comments:

Post a Comment

Personal laon

नमस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हम पर्सनल लोन (personal laon) के बारे में  जानकारी लेंगे। पर्सनल लोन ( personal laon) के बारे बहुत से...