30 May 2020

PSB59MINUTES ALL INFORMATION पीएसबी५९मिनिट्स. कॉम की पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों,
बैंकिंग जगत में कई तरह के बदलाव हमने पिछले ६ सालों में देखे हैं। भारत सरकार ने स्वयं रोजगार की कई सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करायी हैं। कई तरह ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध कराएं हैं इनमें से एक पोर्टल पीएसबी५९ मिनट्स. कॉम(PSB59MINUTES.COM) इस पोर्टल पर जाकर हम बैंक को अपने कर्ज़ का आवेदन दे सकते हैं। आज के इस ब्लॉग में हम पीएसबी५९ मिनट्स. कॉम (PSB59MINUTES.COM) पोर्टल के बारे सारी जानकारी लेंगे।
१.पीएसबी५९मिनट्स. कॉम (PSB59MINUTES.COM) यह क्या हैं?

यह एक ऑनलाइन कर्ज़ आवेदन का पोर्टल भारत सरकार ने बनाया हैं जिससे किसी भी बैंक का ग्राहक भारत में अगर कर्ज़ लेना चाहता हो तो वोह इस डिजीटल माध्यम से कर्ज़ का आवेदन अपने बैंक को दे सकता हैं। इस आवेदन के बाद आपको बैंक से प्राथमिक स्वीकृति मील सकती हैं लेकिन यह ध्यान रखें की इसे अंतिम स्वीकृति ना समझे। इस पोर्टल से व्यक्तिगत और व्यवसायिक दोनों प्रकार के लोन का आवेदन ग्राहक दे सकता हैं।
२. इस पोर्टल(psb59minutes.com) से कितने बैंक भागीदार है?

इस पोर्टल(PSB59MINUTES.COM) से लगभग २१ बैंक भागीदार है। इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आदि अन्य प्रकार के बैंक शामिल हैं।
३. इस पोर्टल(psb59minutes.com) से किस प्रकार कर्ज़ का आवेदन दे सकते हैं?
इस पोर्टल (psb59minutes.com) से व्यक्तिगत और व्यवसायिक दोनों प्रकार के कर्ज़ का आवेदन ग्राहक दे सकता हैं। उदा. मुद्रा योजना, गाड़ी का लोन, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन आदि प्रकार के कर्ज का आवेदन इस पोर्टल से से सकते हैं।
४.इस पोर्टल(psb59minutes.com) से कितनी लोन की राशी का आवेदन दे सकते हैं?
इस पोर्टल से ग्राहक रुपए 1 लाख से 5 करोड़ तक बिना किसी गिरवी रखें बिजनेस लोन के लिए पात्र हैं। मुद्रा लोन रुपए 10 हजार से 10 लाख , पर्सनल लोन 20 लाख, होम लोन 10 करोड़, ऑटो लोन 1 करोड़ तक आवेदन दे सकता हैं। इसमें व्यवसायिक लोन का ब्याज दर 8.5%से आगे शुरू होता हैं।
५. क्या इस पोर्टल(psb59minutes.com) के लिए जीएसटी नंबर अनिवार्य हैं?
जी नहीं अगर आपके पास जीएसटी नंबर नहीं है तो भी आप इस पोर्टल द्वारा पंजीकरण कर सकते हैं।
५. पोर्टल(psb59minutes.com) का इस्तेमाल कैसे करें ? तकनीकी जानकारी के साथ।



सबसे  पहले आपको पीएसबी५९मिनट्स. कॉम  (psb59minutes.com) इस वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना पड़ेगा। पंजीकरण करने लिए आपके पास आपका ईमेल, PAN कार्ड  अगर आपका उद्योग जीएसटी पंजीकृत हैं जीएसटी नंबर, आपके बिजनेस का ६ महीने पहले का बैंक का स्टेटमेंट ज़रूरी हैं। इस पोर्टल पंजीकरण करने बाद आपको अपने बिजनेस सारी जानकारी जैसे की पिछले एक साल में कितना बिजनेस हुआ, अपने खाते का पीडीएफ फॉर्मेट में पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट आदि जानकारी आपको इस पोर्टल पर देना अनिवार्य है। इसके बाद दूसरे स्क्रीन में आपको अपना बैंक चुनना होता है यानी के जिस बैंक को आप अपना आवेदन भेजना चाहते वोह बैंक आपको चुनना होता हैं। फिर यह आवेदन चुने हुए बैंक के पास जाएगा।
इस पोर्टल द्वारा अब लोन बहुत ही आसान तरीके से बैंक स्वीकृत करता है।
बैंकिंग जगत की रोचक जानकारी के लिए हमसे बने रहिए







24 May 2020

सिबिल स्कोर (CIBIL SCORE) की जानकारी

नमस्कार दोस्तों,
मेरा यह ब्लॉग बैंकिंग जगत की मूलभूत जानकारी लोगो को समझने ने के लिय मैंने शुरू किया ।अब तक इस ब्लॉग में आपने बैंकिंग जगत के अनेक विषयों पर जानकारी पढ़ी है,आज के इस ब्लॉग में हम सिबिल स्कोर के बारे में अधिक जानकारी लेंगे। सिबिल स्कोर का उपयोग बैंकिंग जगत में बैंक से लोन लेने के लिए ग्राहकों को महत्वपूर्ण होता हैं। सिबिल स्कोर (CIBIL SCORE) के अनुसार ही कोई भी बैंक यह तय करता है की किसी ग्राहक लोन देना हैं या नहीं। तो आज हम विस्तार से सिबिल स्कोर (Cibil score)के बारे में जानकारी लेंगे।
१.सिबिल (CIBIL) क्या हैं?
सिबिल (CIBIL) का फूल फॉर्म हैं Credit Information Bureau (India) Limited. सिबिल की स्थापना ऑगस्ट 2000. में हुई थी। और यह भारत की पहली क्रेडिट जानकारी रखनी वाली कंपनी हैं ,जो व्यक्तिगत और व्यवसायिक कंपनियों की क्रेडिट जानकारी का इतिहास रखती हैं। इसमें अगर कोई कर्ज या क्रेडिट कार्ड लेता है तो यह जानकारी हमें सिबिल (CIBIL SCORE) में मील जाती हैं। सिबिल(CIBIL) ने लगभग 60 करोड़ व्यक्तिगत लोगों की क्रेडिट जानकारी डिजिटल रूप सुरक्षित रखी है, और व्यवसायिक कंपनियों की लगभग 3.2 करोड़ क्रेडिट जानकारी भी सिबिल के पास सुरक्षित हैं।
2. सिबिल स्कोर(CIBIL SCORE)क्या हैं ?
सिबिल स्कोर(CIBIL SCORE) तीन अंकों का नंबर होता हैं जिसमें 300 से 900 तक का स्कोर होता हैं। इस स्कोर में कर्जदार की लेनदेन नकी पूरी जानकारी दी जाती हैं। उदाहरण से समझेंगे अगर किसी व्यक्ति ने 2018 मैं रुपए 500000/ का कर्ज लिया हो और उसने आजतक जितने भी किश्त बैंक को अदा किया है या फिर कोई किश्त थकीत हो तो इसकी जानकारी हमें सिबिल में पता चलती हैं। अगर कोई कर्जदार अपनी किश्त समय से ना चुकता हो तो भी इसमें हमें जानकारी मिलती हैं।



2. सिबिल स्कोर (CIBIL SCORE) कैसेपढ़ते हैं?
सिबिल स्कोर (CIBIL SCORE) तीन अंकों वाला होता हैं जिसमें 300 से 900 तक का स्कोर दिया जाता हैं। 300 या उससे कम स्कोर काफी ख़राब माना जाता हैं, और 700 से अधिक का स्कोर काफी अच्छा माना जाता हैं। लेकिन काफी लोगों को यह स्कोर कैसे तय किया जाता हैं इसकी जानकारी नहीं होती और इस स्कोर को कैसे पढ़े यह भी बहुत कम लोगों को पता होता हैं।




ऊपर दिए गए इमेज से हम यह विस्तृत रूप से देखेंगे। अगर हम बाय से देखेंगे तो हमे नज़र आ रहा हैं की  55 और उसके ठीक नीचे दिख रहा हैं 02/20 इसका अर्थ है यह हुआ को कर्जदार व्यक्ति ने अपनी किश्त फ़रवरी 2020 महीने तक 55 से नहीं चुकाई हैं। इसके दाए और अगर हम देखेंगे तो 000 और 05/2019 दिख रहा हैं, इसका अर्थ यह है की मई महीने तक किश्त किसी भी प्रकार से थकित नहीं है। इसी प्रकार से हमारा क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है अगर हम नियमित रूप से कर्ज़ की किश्त समय पर चुकाते हैं।
3. सिबिल स्कोर (CIBIL SCORE) कहां से प्राप्त करें?
आज कल हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन हैं इसलिए अब हम सिबिल स्कोर ऑनलाइन मुफ्त में प्राप्त कर सकते अगर आप गूगल करेंगे तो आपको कई वेबसाईट की जानकारी मिल जाएगी । सिबिल स्कोर (CIBIL SCORE) चेक करने के लिए हमें आधार कार्ड,PAN कार्ड , मोबाईल नंबर आदि चीज़ो की जरूरत होती हैं।
बैंकिंग जगत की रोचक जानकारी के लिए हमसे बने रहिए, और हमारे ब्लॉग बैंकिंग और फाइनेस से जुड़े रहिए।
धन्यवाद।















10 May 2020

MUDRA LOAN (मुद्रा लोन)

नमस्कार दोस्तों ,
दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में मुद्रा लोन के बारे में रोचक जानकारी लेंगे।



१.मुद्रा लोन(MUDRA LOAN) क्या है?
मुद्रा लोन (MUDRA LOAN )की शुरुवात भारत सरकार ने 8 अप्रैल 2015 को की थी । इसका मुख्य उद्देश्य छोटे उद्योगों को आर्थिक सहायता बैंक कर्ज के रूप में उपलब्ध कराना था। मुद्रा लोन(MUDRA LOAN) के बारे हम पूरी प्रक्रिया आज हम जानेंगे। मुद्रा लोन (MUDRA LOAN) को तीन कैटेगरी में बांटा गया है।
1. शिशु लोन : इस कैटेगरी में रुपए 50000/ तक के लोन उपलब्ध कराया जाता हैं।
2. किशोर लोन:इस कैटेगरी में रुपए 5000 से 500000/तक के कर्ज उपलब्ध कराया जाता हैं।
3. तरुण लोन: इस कैटेगरी में रुपए 500000 से 1000000/ तक के कर्ज उपलब्ध कराया जाता हैं।
2. मुद्रा लोन(MUDRA LOAN) कौन ले सकता हैं?
  मुद्रा लोन वह व्यक्ति ले सकता हैं जो कुछ नया बिजनेस शुरू करना चाहता हो या फिर पहले से जिसका कुछ उद्योग हो और उस व्यक्ति को अपना उद्योग बढ़ाना हो तो मुद्रा लोन ले सकता हैं।
उदा: चाय का दुकानदार, किराना व्यापारी, फल का व्यापारी, इत्यादि।
3. मुद्रा लोन (MUDRA LOAN)के लिय कौनसे दस्तावेज लगते हैं?
  मुद्रा लोन(MUDRA LOAN) के लिय सबसे पहले आपको बैंक में खाता खोलना जरूरी हैं , और उसमे लगातार लेन देन शुरू रखें ताकि आपका क्रेडिट बैंक में अच्छा रहेगा।
2. आपको जिस उद्योग के लिए मुद्रा लोन (mudra loan) उठाना हैं  उसका पंजीकरण तहसील या ग्रामपंचायत कार्यालय में जरूर करें और वह प्रमाणपत्र लोन लेते समय बैंक को दे।
3. आपको अपना केवाईसी बैंक को देना होता हैं , केवाईसी में आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और अगर आपके पास कार्ड हैं तो भी आप जमा कर सकते हैं।
4. मुद्रा लोन(mudra loan) कितने दिनों में स्वीकृत किया जाता हैं?
   आप अपना आवेदन बैंक में देने के बाद कम से कम 15 दिनों के भीतर आपका लोन बैंक को स्वीकृत या अस्वीकृत करना होता हैं। अगर आपका आवेदन किसी कारण अस्वीकृत हो जाता हैं तो बैंक को आपको लिखित में कारण देना होता हैं।
5. मुद्रा लोन (mudra loan) के लिए बैंक का ब्याज दर क्या होती हैं।
 वैसे तो आज कल हर बैंक मुद्रा लोन के लिए 9 से 9.5% तक ब्याज दर लगाता है, लेकिन अब यह ब्याज दर 7.5से 8.5%तक कम हो गए हैं।
6. मुद्रा लोन कितनी अवधी में बैंक को वापस करना पड़ता है।
 मुद्रा लोन(mudra loan) को वापस करने के लिए वैसे तो 5 साल की अवधी दी जाती है। लेकिन यह किश्त हर माह,हर तीन माह, हर छह माह के अवधी से आपको पांच साल तक वापस करना पड़ता हैं।
7.मुद्रा लोन(mudra loan) लेने के बाद क्या उद्योग का बीमा अनिवार्य है?
  जी हां अगर आप बैंक से मुद्रा लोन (mudra loan)  le आपको बीमा करना अनिवार्य होता हैं।
8. क्या मुद्रा लोन लेते समय सिक्योरटी देना अनिवार्य है।
जी नहीं भारत सरकार के नियम के अनुसार रुपए 1000000/तक लोन के लिय किसी भी प्रकार की प्रॉपर्टी मॉर्गेज करना अनिवार्य नहीं है।
9.मुद्रा योजना के बारे कुछ रोचक तथ्य
मुद्रा योजना जबसे शुरू हुई हैं तबसे लेकर आजतक कई लोगों ने इस योजना के तहत लोन उठाएं है और अपना बिजनेस शुरू किया है। यह योजना सन 2015 में शुरू हुई और 2018-19 तक करोड़ों लोगों ने इसका लाभ उठाया हैं।
सन 2018-19 तक कुल लगभग 8करोड़ 80 लाख लोगों ने मुद्रा योजना का लाभ उठाया हैं । इस तरह की बैंकिंग जगत से बने रहने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बैंकिंग जगत से जुड़े सवाल पूछे । हम आपके सवालों पर भी ब्लॉग  में जानकारी देंगे।








Personal laon

नमस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हम पर्सनल लोन (personal laon) के बारे में  जानकारी लेंगे। पर्सनल लोन ( personal laon) के बारे बहुत से...