29 March 2020

(SAVING ACCOUNT)सेविंग खाता, CURRENT ACCOUNT)चालू (करंट) खाता और बैंक के अन्य खाते के बारे में रोचक जानकारी

आज हम बेसिक बैंकिंग के इस ब्लॉग में  (savings account ) saving account और करंट अकाउंट के बारे में अधिक रोचक जानकारी लेंगे साथ ही हम और भी अन्य खातों के बारे में रोचक जानकारी लेंगे।                                   
१. सेविंग अकाउंट (SAVING ACCOUNT)  के बारे में अधिक जानकारी।
वैसे तो आज हर एक के पास किसी ना किसी बैंक में अपना खुद का सेविंग अकाउंट (saving account) है। लेकिन कई लोगों को अपने खाते के बारे में बेसिक ज्ञान नहीं है। बैंकिंग के बारे में हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए, और अपना बैंकिंग का ज्ञान अपडेट किया ज्याना चाहिए। हम आज के इस ब्लॉग में अपने सेविंग अकाउंट के बारे में बैंकिंग के कानून, नियम एवं शर्तें और साथ ही में बैंक हमें सेविंग अकाउंट पर क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध कराता है इसके बारे में भी जानकारी लेंगे।
  सेविंग खाता खोलने के लिए आपको अपना केवाईसी (KYC) बैंक को देना होता हैं। केवाईसी में आप अपना आधार कार्ड,वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, इत्यादि दस्तावेज देना होता हैं। सेविंग खाते (saving account) पर बैंक ग्राहकों को 3%से 4% ब्याज देता हैं। सेविंग खाते के कई प्रकार होते हैं जैसे कि सैलरी खाता, छात्रों का खाता, इत्यादि कई प्रकार होते हैं।लेकिन इन सबको हम सेविंग अकाउंट ही कहते हैं।
🎯: सेविंग अकाउंट में बैंक ग्राहकों को एटीएम, मोबाईल बैंकिंग,नेट बैंकिंग, भीम अप्लिकेशन इत्यादि डिजिटल सुविधाए उपलब्ध कराता है। इसमें और एक ध्यान रखने योग्य बातें भी हैं जैसे की हर बैंक अब एटीएम उपभोक्ताओं को रुपए 2 लाख से 10 लाख तक बीमा उपलब्ध कराता है। इसके बारे में हम अधिक और रोचक जानकारी दूसरे ब्लॉग में लेंगे।
 2.अगर आपका सेविंग अकाउंट (SAVING ACCOUNT) inoperative गया हो तो ?
   कई बार हमें इस दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं, हमारा सेविंग अकाउंट अस्थाई रूप से बंद ही जाता हैं इसका कारण यह है की अगर हम अपने सेविंग अकाउंट में(saving account)18 महीने में एक भी बार लेन- देन नही करते हो तो यह बंद  हो जाता हैं लेकिन अगर आपकी इसे फिर से सक्रिय करना हो तो आप को बैंक में जाकर अपना केवाईसी देकर और 100 या 500 रुपए अपने खाते में जमा करके खाता फिर से सक्रिय हो जाता हैं।
3. करंट अकाउंट के बारे में अधिक जानकारी..
  वैसे तो करंट अकाउंट छोटे, मोटे व्यापारी ही खोल सकते हैं जिनके पास कोई भी छोटा या बड़ा व्यापार हो तो आप करंट अकाउंट (current account ) खोल सकते हो। लेकिन यह हर बार जरूरी नहीं है की सिर्फ व्यापारी ही करंट अकाउंट खोल सकते हैं। अगर कोई व्यक्तिगत रूप से करंट अकाउंट (current account)
 खोलना चाहता हो तो वह व्यक्ति करंट अकाउंट (current account) खोल सकता है लेकिन यह याद रखना होगा कि अगर आपको आयकर विभाग इसका हिसाब मांगता है तो वह आपको देना पड़ेगा।
 करंट अकाउंट (current account) वाले ग्राहक को बैंक एटीएम कार्ड उपलब्ध कराता है,नेट बैंकिंग का भी हम उपयोग कर सकते हैं। करंट अकाउंट (current account) का सबसे अच्छा फायदा यह है की बैंक हमें इसके के अच्छे रिकॉर्ड से हमें कैश क्रेडिट (cash Credit)  जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराता है। इसलिए हमें करंट अकाउंट(current account) से अच्छा फायदा हो सकता है।
4.करंट अकाउंट (current account) खोलने के लिए क्या दस्तावेज लगते हैं?
सबसे पहले तो हमें अपना आधार कार्ड,पैनकार्ड , इलेक्शन कार्ड इत्यादि कागज़ लगेंगे लेकिन इससे भी ज्यादा महत्पूर्ण बात यह है की हमें अपने व्यवसाय के सरकारी पंजीकृत कागज़ भी बैंक को देने होते हैं।
5. अगर व्यवसाय में एक से अधिक व्यक्ती हों तो?
अगर  हम जो व्यवसाय कर रहे हो उसमें एक से अधिक भागीदार हो तो हम बैंक को अर्जी देकर उसमें यह बदलाव कर सकते हैं की जी भी लेनदेन होगा वह भी सभी भी भागीदारों के हस्ताक्षर से होगा।



सूचना: सभी पाठकों को सूचित किया जाता हैं की अगर उनको किसी भी तरह के बैंकिंग से जुड़े सवालों का जवाब चाहिए तो आप बेशक अपने सवाल कॉमेंट बॉक्स में डाले





                                                        





Personal laon

नमस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हम पर्सनल लोन (personal laon) के बारे में  जानकारी लेंगे। पर्सनल लोन ( personal laon) के बारे बहुत से...